Quinton de Kock

Quinton de Kock: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (SA Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) एक शानदार विकेटकीपर होने के साथ-साथ बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं और किसी भी टीम के गेंदबाजी की बखिया उधेड़ सकते हैं। ऐसे में दुनियाभर के टी20 क्रिकेट लीग में उनकी काफी मांग रहती है। वह चाहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हो, बिग बैश (BBL) हो या सीपीएल (CPL)। हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)  में उन्होंने एक धमाकेदार पारी खेली है।

Quinton de Kock ने CPL में मचाया धमाल

QUINTON DE KOCK

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटन डि कॉक इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में डि कॉक बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में डि कॉक ने 45 गेंदों पर की अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 87 रनों की पारी खेली है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193 से अधिक का रहा है। इस दौरान इस मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग से भी दो शिकार किए।

Quinton de Kock की बारबाडोस रॉयल्स ने करीब 5 ओवर पहले ही जीता मैच

डि कॉक की शानदार पारी बदौलत उनकी टीम बारबाडोस रॉयल्स ने यह मैच करीब पांच ओवर पहले ही जीत लिया। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। जवाब में, 146 रनों का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने डिकॉक और रहकीम कॉर्नवाल की पारी की बदौलत उन्होंने लक्ष्य को 15.3 ओवर में पा लिया। ऐसे में जीत उनके नेट रन रेट में काफी इजाफा करेगी।

आईपीएल में LSG की ओर से खेलते हैं Quinton de Kock

Quinton de Kock इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं। इससे पहले वें मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते थे और टीम में अहम भूमिका निभाते थे। हालांकि, मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था। आईपीएल में वें विभिन्न टीमों के साथ खेल चुके हैं। इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन की वजह से वें एक बार फिर दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने CPL में मचाया कोहराम, 7 चौके 9 छक्के लगा ठोक डाला तूफानी शतक

Advertisment
Advertisment