6,6,6,6,6,6,6,6..... Explosive performance by Litton Das, created a new record with a historic inning of 274 runs!

लिट्टन दास (Litton Das): लिट्टन दास (Litton Das) बांग्लादेश के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. वो जिस दिन भी चलते है उस मैच को एकतरफा कर देते है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 7 पर आकर ताबड़तोड़ शतक लगाकर टीम को 100 रनों के अंदर आउट होने से बचा लिया था. जिसके बाद बांग्लादेश ने न सिर्फ वो मैच जीता था बल्कि उनको उस सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया था.

लिट्टन दास का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड उनके टैलेंट को नहीं दर्शाता है. वो और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है लेकिन जल्दबाजी में हमेशा अपना विकेट फेंक कर चले जाते है. लेकिन कभी कभी वो जब आखिर तक खेलते है तो उस मैच में वो अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम को दहशत में डाल देते है.

Litton Das ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,6,6,6,6..... लिट्टन दास का विस्फोटक प्रदर्शन, 274 रन की ऐतिहासिक पारी से रचा नया कीर्तिमान! 1

इस आर्टिकल में हम लिट्टन दास की ऐसी ही पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. लिट्टन दास ने इस मैच में 496 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उसमें उन्होंने 293 गेंदों का सामना किया था. उसमें उन्होंने 35 चौके और 2 छक्के की मदद से 274 रन बनाये थे. इस पारी में लिट्टन दास ने बाउंड्री की मदद से 35 गेंदों में 152 रन बनाये थे.

दरअसल ये मैच बांग्लादेश क्रिकेट लीग में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाता था. सेंट्रल जोन की तरफ से शादमान इस्लाम और अब्दुल मज़ीद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. शादमान ने शतक और अब्दुल ने इस मैच में दोहरा शतक लगाया जिसकी बदौलत उन्होंने 546 रन बोर्ड पर लगा दिए थे.

Litton Das के दोहरे शतक के चलते ईस्ट जोन ने किया पलटवार

लिट्टन दास ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने फ्लैट विकेट का भरपूर फायदा उठाया। ईस्ट जोन की तरफ से लिट्टन दास के अलावा मोहममद सैफुद्दीन और अफीफ होसैन ने भी शतक लगाया जिसकी बदौलत ईस्ट जोन ने 8 विकेट के नुकसान पर 711 रनों पर पारी घोषित कर दी.

ड्रा हुआ मैच

सेंट्रल जोन को एक समय हार मंडरा रही थी जब उनके ओपनर बल्लेबाज दहाई का स्कोर छुए बिना ही आउट हो गए लेकिन आयूब और शुवागता ने अर्धशतक लगाकर मैच को ड्रा करने में सफल रहे. सेंट्रल जोन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए थे.

6,6,6,6,6,6,6,6..... लिट्टन दास का विस्फोटक प्रदर्शन, 274 रन की ऐतिहासिक पारी से रचा नया कीर्तिमान! 2

Also Read: सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट में चमक गया हार्दिक पांड्या का भाई, 51 गेंदों पर शतक जड़ टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी