Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जिम्बॉब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बनने के बाद श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा Abhishek Sharma) को टीम में जगह नहीं दी गई थी।
Shubaman Gill के लिए Gautam Gambhir ने काटा Abhishek Sharma का पत्ता
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व ओपनर और इस समय गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया में जगह देने के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा का पत्ता काट दिया था। इसके बाद गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को टीम इंडिया के टी20 टीम और वनडे टीम का उकप्तान नियुक्त करवा दिया गया था। जिसके बाद गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई थी।
Abhishek Sharma ने बनाए 169 रन
अभिषेक शर्मा की एक पारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जब उन्होंने लिस्ट एक मैच में धमाकेदार शतक जड़ा था। साल 2021 में अभिषेक शर्मा ने पंजाब की ओर से खेलते हुए विजय हजार ट्रॉफी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। अभिषेक ने 117 गेंदों पर नाबाद 169 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के जड़े थे। ऐसे में देखा जाए तो उन्होंने 26 गेंदों पर 122 रन बना दिए थे। इस मैच में पंजाब की टीम ने 261 रनों के लक्ष्य को 38वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।
Abhishek Sharma ने टीम इंडिया के लिए जड़ा था शानदार शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा को मौका मिला था। अभिषेक शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 46 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा था। इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था। वहीं, जिम्बॉब्वे सीरीज के दौरान सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया था।
VIDEO: Nepal ने चुराया Team India का होनहार क्रिकेटर, मात्र 50 लाख में भारत छोड़ अब Nepal से खेलेगा क्रिकेट|