Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। कई सारे क्रिकेटरों के कम उम्र में मौका मिल तो जाता है, हालांकि वह टीम में अपनी जगह बना पाने में विफल रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया (Team India) के कुछ प्लेयर्स तो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर चल रहे हैं।
सूची में एक ऐसा होनहार क्रिकेटर भी शामिल है, जिसके पिता फल बेचकर अपना गुजारा करते हैं। आज ये खिलाड़ी 24 साल की उम्र में एक मौके के लिए मोहताज हो गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस भारतीय खिलाड़ी का बात कर रहे हैं।
Team India में वापसी के लिए संघर्ष कर रहा ये युवा
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक हैं। जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस युवा क्रिकेटर को लेकर एक समय ऐसा कहा जा रहा था कि वह शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे।
हालांकि केवल 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेलने के बाद दाएं हाथ के पेसर को टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वनडे में उमरान के नाम कुल 13 विकेट दर्ज है। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर तीन विकेट रहा। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 11 विकेट दर्ज है। 48 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
आईपीएल 2024 में नहीं मिले अधिक मौके
उमरान मलिक (Umran Malik) साल 2022 में सबसे अधिक चर्चाओं में आए थे। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 15 के दौरान 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सनसनी मचा दी थी। इसी साल उन्होंने भारतीय टीम से बुलावा आया था। हालांकि 26 जून, 2022 को डेब्यू कर एक साल बाद ही 29 जून 2023 को वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया ये मैच उनका आखिरी मैच बन गया।
फिलहाल टीम में वापसी के उनके रास्ते बंद ही नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 24 वर्षीय पेसर को केवल एक ही मैच खिलाया। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। हैदराबाद की टीम अगर उन्हें रिलीज कर देती है, तो उमरान की किस्मत चमक सकती है। बाकी की 9 टीमें तेज गेंदबाज को करोड़ों की बोली लगाकर भी अपनी टीम में शामिल करने को देखेगी।