ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनको भयानक चोट लगी थी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि, पंत इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा नहीं खेल पाएंगे। लेकिन इसके बाद पंत ने शानदार वापसी की और दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाई है।
पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका मिला था। जबकि अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर ऋषभ पंत को मौका मिला था। वहीं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते आज हम उनके द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और तिहरा शतक लगाया था।
Rishabh Pant ने जड़ा था तिहरा शतक
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Risabh Pant) का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि ऋषभ पंत ने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी और महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ महज 326 गेंदों में 308 रन बनाए थे।
अपनी पारी में उन्होंने 42 चौके और 9 छक्के लगाए। जिसके चलते अगर पंत ने केवल बॉउंड्री के चलते 51 गेंदों में 204 रन बनाए। पंत की यह पारी उनके घरेलु क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी मानी जाती है। क्योंकि, पंत के अलावा इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से कोई खास बल्लेबाजी नहीं कर पाया था।
टेस्ट में हो सकती है अब वापसी
ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद सबसे पहले आईपीएल में वापसी किए थे। जिसके बाद पंत ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी की। जबकि श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत को वनडे सीरीज में भी खेलने को मौका मिला था।
लेकिन अब पंत की टेस्ट टीम में भी वापसी हो सकती है। क्योंकि, टीम इंडिया को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके चलते पंत की अब टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। पंत का प्रदर्शन टेस्ट में बेहद ही शानदार रहा है।
ऋषभ पंत से है बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद
बता दें कि, चोट से वापसी करने के बाद टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब उनसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पंत के पास अब अपनी जगह टीम में दोबारा फिक्स करने का शानदार मौका है।