a-mountain-of-sorrow-fell-on-rohit-kohli-jadeja-who-won-the-world-cup-every-penny-was-affected-by-this-decision-of-bcci

BCCI: भारत के दिग्गज बल्लेबज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भारी नुकसान हुआ है.

दरअसल, भारत ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की और इसी के साथ वो इस फॉर्मेट में 17 सालों बाद चैंपियन बने. इस विश्व में जीत दिलाने में कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा, जबकि विराट का बल्ला भले ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान नहीं चला हो लेकिन फाइनल में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

टी-20 क्रिकेट से तीनों दिग्गजों ने लिया सन्यास

बता दें कि भारत के चैंपियन बनने के साथ ही रोहित, विराट और जडेजा ने इस फॉर्मेट से अलविदा ले लिया और ये तीनों अब कभी भी भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. हालाँकि, ये तीनों ही वनडे और टेस्ट में भारत के लिए अभी भी खेलना जारी रखेंगे.

इनके सन्यास लेते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा झटका दे दिया है. BCCI के एक फैसले से इन तीनों को बड़ा नुकसान होने वाला है.

BCCI के फैसले से हुआ बड़ा नुकसान!

वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित-कोहली-जडेजा पर टूटा दुखों का पहाड़, BCCI के इस फैसले से हुए पाई-पाई को मोहताज 1

दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा अब तक उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो भारत के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में खेल रहे थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. हालाँकि, अब इन तीनों ने एक फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है और इससे उन्हें नुकसान हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी अब तक BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A+ की कैटेगरी में शामिल हैं और अगर ये एक फॉर्मेट में खेलना नहीं चाहते हैं तो उन्हें ग्रेड A में शामिल किया जा सकता है और इससे उनकी सैलरी में कटौती हो सकती है.

रोहित, विराट और जडेजा को मिलेंगे इतने करोड़

अगर रोहित, विराट और जडेजा टी-20 क्रिकेट में खेलेंगे तो उन्हें ग्रेड A में शामिल किया जा सकता है और इससे उनकी सैलरी में 2 करोड़ रुपए की कटौती हो सकती है. बता दें कि ग्रेड A+ में शामिल प्लेयर्स को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं, जबकि A में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ मिलते हैं.

ऐसे में जब ये तीनों सिर्फ दो फॉर्मेट ही खेलेंगे तो उन्हें ग्रेड A में शामिल किया जा सकता है. हालाँकि, अगर ऐसा होगा तो ये 2025 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से लागू होगा और फिलहाल ये 2024 के केंद्रीय अनुबंध में A+ की कैटेगरी में ही शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें: गंभीर ने रोहित-कोहली को निकाला, तो IPL के 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को दिया मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित