Team India

टीम इंडिया (Team India): भारत की महिला क्रिकेट टीम मौजूदा समय में आईसीसी वीमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही है. इस टीम की कप्तान स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने इवेंट का आगाज हार के साथ की है.

टीम इंडिया ने अब 140 करोड़ फैंस का सपना तोड़ दिया है। दरअसल यह टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में हार के साथ शुरुआत की है और इसी वजह से उनके ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India को मिली हार

Team India

भारत और न्यूजीलैंड के के बीच शुक्रवार को दुबई में मुकाबला खेला गया और इस मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 57 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को इस टोटल तक पहुंचाया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) 19 ओवरों में 102 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ कीवी टीम ने इस मैच को 58 रनों से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं, जिन्होंने 15 रन बनाए थे.

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है Team India

दरअसल, 58 रनों की हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) का रन रेट काफी खराब हो गया है. इस समय भारतीय टीम अंक तालिका में पाँचवें स्थान पर मौजूद है और उनका नेट रन रेट -2.9 है और इसे सुधारना भारत के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, जिनके खिलाफ कौर एंड कंपनी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. तो वहीं टीम इंडिया को श्रीलंका का भी सामना करना है, जिन्होंने हाल ही में भारत को एशिया कप के फाइनल में हराया था. ऐसे में भारत के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है.

अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी Team India

भारतीय महिला टीम अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है और पाकिस्तानी टीम को हराना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. पाकिस्तान की महिला टीम ने अपने पहले मैच में एशियन चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से हराया था.

ऐसे में भारत के लिए यह मैच भी आसान नहीं होने वाला है. बात दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार यानी 6 अक्टूबर को खेला जाना है और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज इस खिलाड़ी की आखिरी, कर चुका अपने संन्यास का अंतिम फैसला