Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG ODI सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आई थी कि, बुमराह फिलहाल इंजर्ड हैं और आखिरी मैच तक में वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

मगर हालिया रिपोर्ट्स ने सभी समीकरणों को साइड कर दिया है और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) IND vs ENG ODI सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही अब एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी IND vs ENG ODI सीरीज से बाहर हो गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।

IND vs ENG ODI सीरीज से बाहर हुए Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जब IND vs ENG ODI सीरीज के लिए चुना गया था तो उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले तक ये पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। मगर अब खबरें आई हैं कि ये इस पूरी ही सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इनकी उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अगर बुमराह बाहर होते हैं तो फिर ये इंडियन टीम के लिए बड़ा सेटबैक होगा।

हर्षित राणा हो सकते हैं रिप्लेसमेंट

जब IND vs ENG ODI सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया था उस वक्त मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया था कि, बुमराह अगर किसी कारणवश स्क्वाड के साथ नहीं जुड़ पाते हैं तो फिर हर्षित राणा भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक होंगे। हर्षित राणा ने अभी तक ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पदार्पण नहीं किया है और ऐसे में ये सीरीज इनके लिए डेब्यू सीरीज हो सकती है।

ये विकेटकीपर बल्लेबाज भी हुआ बाहर

Jamie Smith
Jamie Smith

IND vs ENG ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन अब मशहूर अखबार ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मिथ सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, जेमी स्मिथ कॉल्फ़ इंजरी की वजह से बाहर हुए हैं और अभी तक इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4…. घरेलू वनडे में गरजे ऋतुराज गायकवाड़, 168 रन की तूफानी पारी से आलोचकों के मुंह पर लगाए ताले

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...