गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी अब कभी भी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
हालाँकि, अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस आस में बैठे हैं कि उन्हें आगे मौका मिल सकता है। सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल है। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उनको मौका देंगे. अगर इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला तो उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
रोहित-विराट ने टी-20 से ले लिया था संन्यास
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों ही दिग्गजों ने एक ही दिन इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद इन दोनों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
रोहित-विराट अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट में खेलते हुए दिखाई देंगे. हालाँकि, राहुल और श्रेयस इसी लिस्ट में जल्द ही शामिल हो सकते हैं क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें आने वाले समय में शायद ही मौका दें.
केएल राहुल ले सकते हैं संन्यास
केएल राहुल को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी नहीं चुना गया था और वे पिछले दो सालों से टी-20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. राहुल ने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
केएल के इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट को लेकर अधिक चर्चा की जाती है कि वे आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से टीम से बाहर किया गया था और अब गंभीर (Gautam Gambhir) भी उन्हें मौका देने वाले नहीं हैं.
श्रेयस अय्यर को भी टी-20 में नहीं मिल पायेगा मौका
श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट आज की मॉडर्न डे क्रिकेट के अनुकूल नहीं है. ऐसे में गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं देंगे और वे भी इस प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं.
टी-20 टीम में मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े-बड़े शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं और ऐसे में अय्यर को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है.