Yashasvi Jaiswal: अमेरिका और वेस्टइंडीज की अगुवाई में 1 जून से शुरू होने जा रहे 2024 टी20 वर्ल्ड कप (2024 T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते महीने ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था, जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी शामिल हैं।
लेकिन अब अचानक खबर आ रही है कि बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर करने का मन बना लिया है और उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या वाकई यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम से बाहर किया जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं Yashasvi Jaiswal
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते महीने 30 तारीख को ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी शामिल किया गया है। 22 वर्षीय यशस्वी के लिए यह उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है और इसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं।
लेकिन अब अचानक कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ के लगातार मैचों में दमदार प्रदर्शन को देखते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर करने का फैसला कर लिया है और इसपर 25 मई को मौहर भी लगा दी जाएगी।
25 मई के बाद बदल सकती है टीम इंडिया
बता दें कि आईसीसी के रूल के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमें अपने स्क्वाड में 25 मई तक बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में अगर बीसीसीआई वाकई यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देना चाहती है तो वह भी 25 मई तक टीम इंडिया में बदलाव कर सकती हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर इसमें भी पूरी सच्चाई है कि इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन यशस्वी की तुलना में काफी बेहतर रहा है और वह लगातार रन बना रहे हैं।
आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अब तक 12 मैचों में 31.27 की औसत और 153.57 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। जबकि इसके उलट ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 मैचों में 58.30 की औसत और 141.50 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
साथ ही गायकवाड़ ने ज्यादतर रन अपने घर पर मुश्किल पिच पर मारें हैं। साथ ही उन्होंने यह काम कप्तानी के दबाव के साथ किया है। ऐसे में दोनों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर है और इसे देख बीसीसीआई उन्हें मौका भी दे सकती है।