Team India For World Cup 2027 : वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अभी लगभग 2 साल का समय है लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। काफी सारी टीमें अभी से टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर बड़े फैसले ले रही हैं, जिसके कारण वर्ल्ड कप को लेकर हाइप शुरू हो गया है।
वनडे वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण 2023 में भारत की मेजबानी में खेला गया। अब इसका अगला संस्करण 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाना है।
World Cup 2027 में 14 टीमें आएंगी नजर
वनडे वर्ल्ड कप के 14वें संस्करण (World Cup 2027) में कुल 14 टीमें नजर आएंगी, जिन्हें 7-7 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इनमें से 8 टीमों को रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह पक्की होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे होस्ट होने के आते डायरेक्ट क्वालीफाई हो गए हैं। हालांकि, मेजबान होने के बावजूद नामीबिया को डायरेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी, क्योंकि उसके पास टेस्ट का दर्जा नहीं है और उसे क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।
7-7 टीमों के 2 ग्रुप से टॉप 3 टीमें जो होंगी, उन्हें सुपर 6 में एंट्री मिलेगी। वहीं, इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच होगा। यह फॉर्मेट पहले 2003 के संस्करण में इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, 1999 के संस्करण से पॉइंट्स कैरी फॉरवर्ड (PCF) का एक संशोधित संस्करण 2027 के संस्करण में फिर से पेश किया जाएगा।
टीम इंडिया भी World Cup 2027 जीतने के लिए लगाएगी अपना पूरा जोर
भारत ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद से टीम ने 2015 और 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं, 2023 में लग रहा था कि टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इतिहास रच देगी, क्योंकि उसने फाइनल से पहले अपने सभी 10 मैच जीते थे। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर भारी पड़ गई और रोहित शर्मा एंड कंपनी का खिताब जीतने का सपना टूट गया।
इस हार से सभी भारतीय खिलाड़ी एकदम टूट से गए थे। वहीं, करोड़ों फैंस के लिए भी इस निराशा को झेल पाना बहुत मुश्किल साबित हुआ था। ऐसे में वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) जीतकर टीम इंडिया के खिलाड़ी अपना लक्ष्य पूरा करना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के स्क्वाड से वर्ल्ड कप 2027 की टीम लगभग हुई क्लियर
वर्ल्ड कप 2027 में काफी समय है लेकिन उसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारियों का आगाज करेगी। मिशन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारत का वनडे कप्तान भी बदल दिया गया है और अब शुभमन गिल कमान संभालते नजर आएंगे। गिल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से इस भूमिका में नजर आना है। वहीं रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या चोट के कारण ही उपलब्ध हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का क्या स्क्वाड होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल
नोट: वर्ल्ड कप 2027 के लिए लेखक ने अपनी राय से टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड चुना है। यह आधिकारिक टीम नहीं है।