IPL 2024
IPL 2024

महज कुछ ही समय के बाद IPL 2024 की शुरुआत होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है, इसके साथ ही कई टीमों ने तो ट्रेनिंग कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम ने एक टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरी मर्तबा ट्रॉफी अपने नाम की है। अब कहा जा रहा है कि, IPL 2024 में भी काव्या मारन की टीम चैंपियन बन सकती है।

IPL 2024 से पहले चैंपियन बनी सनराइजर्स टीम

Sunrisers Eastern Cape
Sunrisers Eastern Cape

कल यानी कि, 10/02/24 के दिन दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA T20 लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस SA T20 लीग में आईपीएल फ्रेंचाईजियों की सह टीमों ने हिस्सा लिया था। SA T20 लीग का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) और डरबन सुपर जाइंट्स (DSG) के बीच खेला गया था।

Advertisment
Advertisment

इस मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) ने डरबन सुपर जाइंट्स (DSG) को 89 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए लगातार दूसरी मर्तबा SA T20 लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह SA T20 लीग का दूसरा सीजन था और दोनों ही मर्तबा एडम मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) की टीम ने ट्रॉफी जीती है।

कुछ ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का हाल

अगर बात करें SA T20 लीग के फाइनल मुकबले की तो इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे।

205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जाइंट्स (DSG) की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और शुरुआती झटकों के बाद टीम संभल नहीं पाई। डरबन सुपर जाइंट्स (DSG) की पूरी टीम 117 बनाकर महज 17 ही ओवरों में धराशायी हो गई।

IPL 2024 चैंपियन बन सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की स्क्वाड को देखें तो यह टीम अन्य टीमों की तुलना में अधिक संतुलित नजर आ रही है और कहा जा रहा है कि, अगर मैनेजमेंट ने सही प्लेइंग 11 का चुनाव किया तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2024 में चैंपियन बनकर दूसरी मर्तबा आईपीएल का खिताब उठा सकती है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट जगत के ये 2 स्टार खिलाड़ी हैं हत्यारे, एक ने तो अपनी बीवी का ही कर डाला था क़त्ल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...