RCB
RCB

RCB: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस मेगा इवेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं और इनमें से कई टीमों को जीत मिल चुकी है तो वहीं कई टीमों को अभी भी पहली जीत का बेसब्री के साथ इंतजार हैं।

IPL की सबसे हाइलाइटेड टीमों में से एक RCB ने भी अभी तक खेले गए 4 मैचों में एक जीत और 3 हार के साथ अंकतालिका के आठवें पायदान पर है। RCB के इस प्रदर्शन को देखने के बाद सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स मैनेजममेंट और टीम के कप्तान एवं सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

अंबाती रायडू ने RCB मैनेजमेंट को ठहराया हार का जिम्मेदार

'सिर्फ उसके वजह से टीम को हार मिल रही....' इस दिग्गज ने कोहली के खिलाफ उगला जहर, ठहराया RCB की हार का जिम्मेदार 1

IPL 2024 में RCB आज जिस स्थिति में है उस स्थिति के जिम्मेदार RCB की मैनेजमेंट है, यह कथन और किसी का नहीं बल्कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का है। रायडू ने बीते दिन मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान RCB की मैनेजमेंट को हार का जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि, जब तक मैनेजमेंट अपनी गलतियों में सुधार नहीं लाती है टीम का प्रदर्शन इसी प्रकार होने वाला है। रायडू की मानें तो RCB के सभी सीनियर खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से टीम आज स्थिति में है।

युवाओं को मौका नहीं दे रही है RCB

IPL 2024 में भाग लेने वाली हर एक टीम की तरह RCB के पास भी युवा खिलाड़ियों की अच्छी खासी फौज है लेकिन मैन मैनेजमेंट में RCB की टीम काफी पीछे है और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रायडू की मानें तो RCB के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए और वहीं मैक्सवेल को एक फिनिशर की भूमिका को निभाना चाहिए। ऐसा करते हुए अगर जल्दी विकेट भी गिर जाएं तो फिर टीम संतुलित हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान के खिलाफ होगा कांटे का मुकाबला

IPL 2024 में RCB की टीम अब अपने अभियान का अगला मुकाबला 6 अप्रैल के दिन जयपुर के सवाई मान सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। राजस्थान की टीम ने IPL 2024 में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में टीम को शानदार जीत दर्ज हुई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर RRvsRCB के मैच में RCB को हार मिलती है तो फिर टॉप4 के लिए टीम की राह आसान नहीं होने वाली है।

इसे भी पढ़ें – अब IPL 2025 में 8 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी फ्रेंचाइजी, RCB-मुंबई दोनों नहीं छोड़ेगी अपने ये आठ दिग्गज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...