भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी उन्हीं की तरह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। हालांकि अभी तक अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी नहीं सौंप गई है। लेकिन इसके अलावा वह डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बारे में यह खबर आई थी कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें चयनित कर लिया है और यह जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि अगर अर्जुन तेंदुलकर को जल्द से जल्द मैनेजमेंट के द्वारा चयनित नहीं किया गया तो फिर यह किसी दूसरे देश की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इंग्लैंड का रुख कर सकते हैं Arjun Tendulkar
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) किसी दूसरे देश से खेलने के बारे में विचार कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड का रुख कर सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड में इनका ननिहाल है इसी वजह से इन्हें वहां पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा भी इन्होंने इंग्लैंड में रहकर क्रिकेट का अभ्यास किया है और वहां की कंडीशन के बारे में यह अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर जानते हैं।
बीसीसीआई ने Arjun Tendulkar को किया है शॉर्टलिस्ट
आईपीएल 2024 के दौरान यह रिपोर्ट आई थी कि, बीसीसीआई अब फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर को तवज्जो देने के बारे में विचार कर रही है। इसी वजह से खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है और जल्द ही इन खिलाड़ियों को वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु भेजा जाएगा। ताकि ये खिलाड़ी क्रिकेट के नए गुण आसानी से सीख पाए। हार्दिक पांड्या के अलावा इस समय भारतीय टीम में कोई भी ऐसा ऑलराउंडर नहीं है। जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी सक्षम हो। इसी वजह से मैनेजमेंट ऐसा फैसला करने के बारे में विचार कर रही थी।
कुछ इस प्रकार है Arjun Tendulkar का क्रिकेट करियर
अगर बात करें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के क्रिकेट करियर की तो इनका क्रिकेट करियर बेहद ही छोटा है पहले यह मुंबई की टीम का हिस्सा था। लेकिन इसके बाद इन्होंने अब गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया है। अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक के अपने करियर में खेले गए 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.9 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 481 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में इन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि T20 में इन्होंने 21 मैचों में महज 26 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के छुई-मुई हैं ये 2 खिलाड़ी, चोट के डर के कारण नहीं खेलते घरेलू क्रिकेट