संजू सैमसन (Sanju Samson): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम 3-0 से सीरीज जीतने में सफल रही। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।
जबकि इसके अलावा भी कई प्लयेरों का प्रदर्शन बेहद ही बेहतरीन रहा। लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन इस टी20 सीरीज में बहुत ही खराब रहा है। जिसके चलते अब संजू सैमसन क्रिकेट से काफी लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं।
Sanju Samson इतने दिन के लिए हुए बाहर!
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में मौका नहीं दिया। लेकिन उन्हें सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में खेलने का मौका मिला। जबकि अब श्रीलंका सीरीज के बाद संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला नहीं है।
जिसके चलते अब उन्हें क्रिकेट से करीबन 60 दिनों के लिए बाहर होना पड़ सकता हैं। ऐसा इस लिए है क्योंकि, श्रीलंका वनडे सीरीज के बाद टीम को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
बांग्लादेश टी20 सीरीज में हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेल सकते हैं। क्योंकि, टेस्ट सीरीज में सैमसन को मौका मिलेगा नहीं।
जिसके चलते अब उम्मीद है कि, संजू की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जिसके चलते अब संजू सैमसन हमें अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ रहा खराब प्रदर्शन
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। सैमसन को 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन दोनों ही मैच में सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए।
दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं, तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन को नंबर 3 पर मौका दिया और वह 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।