At the age of retirement, this old player is making profits worth crores of rupees from IPL, may Gaikwad's team be taxed badly?

आईपीएल (IPL): आईपीएल (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है और इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. उनको उम्मीद से भी ज्यादा रकम मिली है. जबकि कुछ खिलाड़ियों के निराशा हाथ लगी है.

उनको किसी भी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है जिसकी वजह से वो इस बार अनसोल्ड रह गए है. हालाँकि कई ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी भी है जो संन्यास ले सकते थे लेकिन इस आईपीएल में वो न सिर्फ खेल रहे है बल्कि उन्हें भारी भरकम रकम में भी खरीदा गया है.

Advertisment
Advertisment

IPL में अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ में खरीदा

संन्यास लेने की उम्र में IPL से करोड़ों का माल छाप रहा ये बूढ़ा खिलाड़ी, कहीं गायकवाड़ की टीम का कर ना दे बेड़ागर्क 1

इस आर्टिकल में हम किसी और की नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की बात कर रहे है. अश्विन को इस मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा है. अश्विन की उम्र को देखते हुए और उनकी हालिया फॉर्म को भी नजर में रखते हुए ये रकम काफी ज्यादा है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और अश्विन दोनों चाहते थे कि जहाँ से उनकी शुरुआत हुई है वहां पर ही वो अपना क्रिकेट ख़त्म भी करें जिसकी वजह से सीएसके की टीम ने अश्विन को खरीदा है.

अश्विन का IPL में रिकॉर्ड साधारण

अश्विन का टी20 रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है. लेकिन फिर भी चेन्नई ने उनके अनुभव पर भरोसा दिखते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि, अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई के साथ ही की थी. लेकिन 2015 के बाद से वो चेन्नई की टीम में नहीं खेले थे और अब अश्विन की घर वापसी हो रही है. अश्विन लगभग एक दशक के बाद चेन्नई की जर्सी में फिर से खेलते हुए नजर आएंगे.

ऐसा रहा है अश्विन का IPL में प्रदर्शन

वहीँ अगर अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें, तो आश्विन ने आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेला है और एक टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है. इस दौरान उन्होंने आईपीएल 212 मैच खेले है जिनकी 208 पारियों में 29.82 की औसत से और 25.1 की स्ट्राइक रेट से और 7.12 की इकॉनमी से 180 विकेट चटकाए है.

Advertisment
Advertisment

जबकि बल्लेबाजी से उन्होंने 94 पारियों में 13.33 की औसत और 118.51 के स्ट्राइक रेट से 800 रन बनाये है. वहीँ अश्विन ने सीएसके के लिए 65 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 72 विकेट चटकाए है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. वनडे में गजब तरीके से चमक गया ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, 156 गेंदों में खेल डाली 209 रन की ऐतिहासिक पारी