Devdutt Padikkal: भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है, लेकिन इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम कई बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को आराम दिया जा सकता है। देवदत्त को रिप्लेस कर सीरीज में दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Devdutt Padikkal
एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दूसरे टेस्ट से पहले देवदत्त पडीक्कल टीम से बाहर हो सकते हैं। देवदत्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में मौका दिया गया, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए। बता दें कि देवदत्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 0 & 25 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को अगर इस सीरीज से बाहर किया जाता है तो टीम में शुभमन गिल हो सकती है। बता दें कि बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे जिस कारण पर्थ टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं जिस कारण उनका टीम वापस आना तय है और अगर गिल को टीम में जगह मिलती है तो देवदत्त पडीक्कल को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Devdutt Padikkal का इंटरनेशनल क्रिकेट
अगर देवदत्त पडिक्कल के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो पडिक्कल ने मार्च 2024 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। पडिक्कल ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 2 मैच खेले हैं जिसमें 30.00 की औसत से 90 रन बना हैं वहीं टी20 में भी देवदत्त ने केवल 2 मुकाबले ही खेले हैं। जिसमें 19.00 की औसत से महज 38 रन बनाए हैं। पडिक्कल ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, एक साथ 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!