India vs Australia 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह एक डे नाईट मैच होने जा रहा है, जोकि पिंक बॉल से खेला जाएगा और इसमें भारत की ओर से एक दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में किन 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में डेब्यू कर सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह एक पिंक बॉल मैच होने जा रहा है और इस मैच में भारत की ओर से जो 5 खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं उनमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का नाम शामिल है। दरअसल, ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन यह इनके टेस्ट करियर का पहला डे नाईट मैच होने जा रहा है।
अपना पहला डे नाईट मैच खेलेंगे ये सभी खिलाड़ी
मालूम हो कि टीम इंडिया ने अब तक 4 डे नाईट टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को 3 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान किसी भी मैच में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। इस वजह से एडिलेड टेस्ट इन सभी खिलाड़ियों के लिए इनका डेब्यू मैच होने वाला है। ऐसा में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दूसरे टेस्ट में यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान का किया ऐलान, BCCI ने 18 साल के युवा खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी