Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के मैदान पर खेला गया. नागपुर के मैदान पर होने वाले मुकाबले से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.
जिसके अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड से एक ऐसे स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया है जो अकेले दम पर टीम इंडिया को मुकाबला जितवाने की काबिलियत रखता है.
जसप्रीत बुमराह नहीं है इंग्लैंड वनडे सीरीज का हिस्सा
18 जनवरी को जब चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड का चयन किया था. उसमें जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट दिया था कि बुमराह इंग्लैंड वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले टीम स्क्वॉड के साथ जुड़ सकते है लेकिन अब खबर आ रही है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड वनडे सीरीज के एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा.
🚨 Jasprit Bumrah has been ruled out of the upcoming three-match ODI series against England.#INDvsENG
— Cricket World (@TheCricketforU) February 5, 2025
बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी बना है संदेह
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर खबर आ रही है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग शायद ही ले पाएंगे. बुमराह इस समय बैक इंजरी से ग्रस्त है और बेंगलुरु में मौजूद सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में मौजूद है. ऐसे में बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले फिट होने की सम्भावना भी बेहद ही कम है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम स्क्वॉड से बाहर हो सकते है.
हर्षित राणा बन सकते है चैंपियंस ट्रॉफी के दल का हिस्सा
अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 12 फरवरी तक फिट नहीं हो पाते है तो सेलेक्शन कमेटी उनकी जगह पर टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया जा सकता है. वहीं हर्षित राणा को टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दे सकती है.