Bad news for Sanju Samson after the announcement of India's World Cup team, KL Rahul replaced him
Sanju Samson: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 30 अप्रैल को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) भी शामिल हैं। संजू को पहली बार भारत की ओर से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है, जिससे वह और उनके सभी फैंस काफी खुश हैं।
लेकिन अब अचानक संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं और स्टार विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) उनसे आगे निकल गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और राहुल ने किस तरह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिप्लेस कर दिया है।

Sanju Samson को मिली टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह

Bad news for Sanju Samson after the announcement of India's World Cup team, KL Rahul replaced him
बता दें कि बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय दल में संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी मौका दिया है और दोनों ही भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन अब स्क्वाड के ऐलान के तुरंत बाद ही केएल राहुल ने संजू को पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने संजू को बतौर भारतीय विकेटकीपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा है।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकले राहुल

दरअसल, इस समय आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टॉप पर हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 509 रन बनाए हैं। जबकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल सबसे आगे हैं।
केएल राहुल ने इस सीजन 10 मैचों में 406 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 10 मैचों में 385 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल ऋषभ पंत ने अब तक 11 मैचों में 398 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहना होगा। तभी जाकर वह भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं वरना उन्हें ऋषभ पंत उनकी जगह खा सकते हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

  • केएल राहुल – 406 रन
  • ऋषभ पंत – 398 रन 
  • संजू सैमसन – 385 रन
  • दिनेश कार्तिक – 262
  • ईशान किशन – 257