Neither Rohit, nor Hardik, nor Surya, now this legend will be the next captain of Mumbai Indians, big decision of Sachin Tendulkar

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया था।

लेकिन इस सीजन अभी तक उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, जिसके चलते अब उन्हें कप्तान पद से हटाए जाने की बात शुरू हो गई है। खबरों के अनुसार अगले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान किसी अन्य खिलाड़ी को सौंप दी जाएगी, जिसके लिए क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी हामी भर दी है।

Advertisment
Advertisment

अगले सीजन Mumbai Indians फिर से बदलेगी टीम का कप्तान!

Neither Rohit, nor Hardik, nor Surya, now this legend will be the next captain of Mumbai Indians, big decision of Sachin Tendulkar

दरअसल, जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान बने हैं तब से टीम को काफी नुकसान हो रहा है। सबसे पहले फ्रेंचाइजी ने कई फैंस खो दिए उसके बाद अब लगातार मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम का स्तर भी गिर रहा है। इस वजह से मैनेजमेन्ट काफी परेशान दिखाई दे रही है। खबरों के अनुसार अपनी परेशानी को दूर करने के लिए मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाने का फैसला किया है।

जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है मुंबई इंडियंस का कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खराब प्रदर्शन के चलते मैनेजमेन्ट ने हार्दिक पांड्या से कप्तानी छिनने का फैसला कर लिया है और अगले सीजन टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंप दी जाएगी। जोकि कई मैचों में टीम इंडिया (Team India) की भी अगुवाई कर चुके हैं।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन खबरों की मानें तो सचिन तेंदुलकर का भी मानना है कि इस समय जिस दौर से मुंबई गुजर रही है उसे देखते हुए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना देना चाहिए। ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान कौन संभालेगा।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार मिली है। जबकि वह केवल 3 मैच ही जीत सकी है। मुंबई को अपना अगला मैच 6 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ खेलना है। ऐसे में देखना होगा कि उस मैच में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीतना नहीं चाहते मुंबई इंडियंस के ये 2 खिलाड़ी, जबरदस्ती किया अपने कप्तान को बर्बाद