भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच सूर्यकुमार यादव के लिए बुरी खबर, हमेशा के लिए गंभीर ने टीम इंडिया से निकाला 1

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए मैदान से सबसे बुरी खबर सामने आ रही है. इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं.

बता दें कि वैसे तो इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है और इसी बीच यादव के लिए बुरी खबर सामने आई है.

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर

दरअसल, यादव भले ही टीम इंडिया की टी-20 टीम के कप्तान हैं लेकिन वे इस समय वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हैं. हालाँकि, उन्हें इस फॉर्मेट से हमेशा के लिए बाहर नहीं किया गया है लेकिन अब उनके लिए टेस्ट और वनडे में वापसी बहुत ही मुश्किल हो सकती है.

बता दें कि गंभीर अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में वापस नहीं बुलाना चाहेंगे और इसका मुख्य कारण उनका ख़राब प्रदर्शन रहा है. सूर्या टेस्ट फॉर्मेट में भले ही डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वे टीम में अपनी जगह नहीं बना सके और अब उनके ऊपर हमेशा के लिए इस फॉर्मेट से छुट्टी होने का खतरा मंडरा रहा है.

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच सूर्यकुमार यादव के लिए बुरी खबर, हमेशा के लिए गंभीर ने टीम इंडिया से निकाला 2

दलीप ट्रॉफी में सूर्या का निराशाजनक प्रदर्शन

सूर्या ने दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिये रेड बॉल क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की लेकिन इस मौके पर वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में अब उनके लिए टेस्ट टीम में वापसी करना और भी मुश्किल हो गया है.

Advertisment
Advertisment

सूर्या ने इंडिया ‘बी’ के लिए खेलते हुए इंडिया ‘डी’ के खिलाफ 15 गेंदों पर 5 रन बनाकर ऑउट हो गए. उन्हें युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया और अब इसी के साथ उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे शायद हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.

चोट के बाद Suryakumar Yadav ने की थी वापसी

बता दें कि सूर्या बुचि बाबू टूर्नामेंट के दौरान खेलने के लिए पहुंचे थे और तभी उन्हें चोट लग गई थी और इसके बाद वे दलीप ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल सके थे. हालाँकि, वापसी के बाद भी सूर्या कुछ कमाल नहीं दिखा सके और वे फ्लॉप रहे.

उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेला है, जिसमें वे 8 रन बना सके थे और उसके बाद ही वे इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और तबसे टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर भी WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी Team India, इन 2 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग