Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई सालों तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फॉर्म में गिरावट आई है और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

दरअसल, भुवनेश्वर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है और अब ऐसा माना जा रहा है कि भुवि टीम इंडिया के लिए वापसी भी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में वे अपने करियर को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ Bhuvneshwar Kumar को टीम में नहीं मिली जगह

Bhuvneshwar Kumar

वैसे तो भुवि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. हालाँकि , बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद थी क्योंकि कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

तो वहीं जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो इसमें भुवनेश्वर का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में अब फैंस भी यह मान रहे हैं कि भुवि को इस टीम में मौका नहीं मिलने वाला है क्योंकि टीम इंडिया अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है.

इस देश से खेल सकते हैं Bhuvneshwar Kumar

अगर भुवि की बात करें तो उन्हें अब भारतीय टीम में जगह बनानी बहुत ही मुश्किल होने वाली है. ऐसे में अगर वे टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना चाहते हैं, तो उन्हें दूसरे देश का रुख करना होगा. अपने करियर को ध्यान में रखते हुए भुवनेश्वर यह बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते हैं क्योंकि इससे पहले भी अमेरिका की तरफ से कई भारतीय मूल के खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में भुवनेश्वर भी इस देश से खेलने का फैसल कर सकते हैं और अमेरिका की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Bhuvneshwar Kumar

अगर इस दिग्गज तेज गेंदबाज की बात करें तो वे लगभग पिछले दो सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मैच आज से लगभग 2 साल पहले खेला था, जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे.

ऐसे में अब भारतीय टीम में उनकी वापसी मुश्किल लग रही है क्योंकि अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाने वाला है.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!