2025-27 WTC – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27 WTC) चक्र के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए शान मसूद (Shan Masood) पर भरोसा जताया है। दरअसल, 35 वर्षीय मसूद को एक बार फिर टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। लिहाज़ा, यह ऐलान कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान का पिछला WTC चक्र बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी।
PCB का मसूद पर भरोसा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) से मुलाकात के बाद यह फैसला पक्का किया गया। बता दे इस बैठक में पाकिस्तान के रेड-बॉल कोच अज़हर महमूद भी मौजूद थे। और तो और बोर्ड ने अपने बयान में साफ किया कि मसूद और महमूद को टीम संचालन में “फ्री हैंड” दिया गया है।
Also Read – वेस्टइंडीज के खिलाफ नया ‘जडेजा’ हुआ तैयार, एक ओवर में चटका देता है 5 विकेट
इसके अलावा , यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि कप्तान और कोच का चयन समिति में कोई दखल नहीं होगा। क्यूंकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27 WTC) चयन का जिम्मा अब भी अलीम डार, आकिब जावेद, असद शफीक और अजहर अली जैसे पूर्व खिलाड़ियों की पांच सदस्यीय समिति के पास है।
गिरते प्रदर्शन के बावजूद कप्तानी बरकरार
याद दिला दे पिछले 2023-25 WTC चक्र में मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 12 में से 9 टेस्ट गंवाए थे। इसके बाद लगातार हार और टीम के अस्थिर प्रदर्शन की वजह से उनकी कप्तानी पर सवाल उठे थे। यहां तक कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट्स जारी किए, जिसमें मसूद को ‘B’ कैटेगरी से गिराकर सीधे ‘D’ कैटेगरी में डाल दिया गया था। ऐसे में 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27 WTC) के लिए उन्हें कप्तान बनाए रखना इस बात का संकेत है कि बोर्ड उन्हें एक और मौका देना चाहता है।
शान मसूद का व्यक्तिगत प्रदर्शन
वहीं, अगर मसूद की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने हाल के 4 टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर बेहतर प्रदर्शन किया है। और तो और इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बड़ी शतक लगाकर उन्होंने अपनी औसत को 30 के मध्य तक पहुंचाया। वहीं खास बात यह है कि बतौर कप्तान उनका औसत अन्य दौरों की तुलना में बेहतर रहा है। हालांकि, आलोचक यह सवाल जरूर उठाते हैं कि व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा होने के बावजूद टीम को जीत क्यों नहीं मिल रही।
नई शुरुआत की चुनौती
ऐसे में अब 35 वर्षीय मसूद के सामने बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला नए 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27 WTC) चक्र में मौजूदा चैंपियन दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके अलावा यह सीरीज न केवल मसूद की कप्तानी बल्कि पूरी टीम के भविष्य का निर्धारण कर सकती है। बोर्ड का यह फैसला उन्हें एक “फ्रेश स्टार्ट” देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
संछेप में
शान मसूद (Shan Masood) को एक और बार कप्तान बनाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह साफ कर दिया है कि अनुभव और नेतृत्व क्षमता के दम पर वह टीम को आगे ले जाना चाहते हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि 35 वर्षीय मसूद इस अवसर को कैसे भुनाते हैं और पाकिस्तान को 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27 WTC) चक्र में प्रतिस्पर्धा दिलाने में कितने सफल रहते हैं।
Also Read – West Indies Test Series से पहले कोच Gambhir की बढ़ी टेंशन, 4 खिलाड़ी चोटिल, अब नहीं खेल पायेंगे 3-4 सीरीज