Border-Gavaskar's team for the last 2 tests revealed! These 19 players will participate, flop players like Harshit-Sarfaraz-Jurel remain

बॉर्डर-गावस्कर: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन, गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले का पहला दिन बारिश के चलते धूल गया और महज 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया। बता दें कि, तीसरे टेस्ट मुकाबले के अगले 4 दिन भी बारिश का साया है।

जिसके चलते इस मुकाबले में नतीजा आना मुश्किल लग रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, 5वां टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर होगा। आखिरी 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं हुए बदलाव

बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 2 टेस्ट की टीम आई सामने! ये 19 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, हर्षित-सरफराज-जुरेल जैसे फ्लॉप खिलाड़ी बरक़रार 1

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऐसा माना जा रहा था कि, 2 टेस्ट मैचों के बाद टीम में बदलाव हो सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है।

जिसके चलते अब आखिरी 2 टेस्ट मैचों में भी टीम इंडिया का स्क्वाड सेम रह सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा था कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। लेकिन अभी तक शमी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है और अब उनका टीम में शामिल करना मुश्किल लग रहा है।

1-1 की बराबरी पर है सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 1-1 से बराबरी पर है। क्योंकि, पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 295 रनों से जीत मिली थी। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की थी और 10 विकेट से जीत हासिल की थी। जबकि अब जो टीम भी गाबा टेस्ट में जीत हासिल करती है तो उसके WTC फाइनल में जाने की उम्मीद और भी बढ़ जाएगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: 6,6,4,4,4,4,4…. टीम इंडिया से ड्रॉप चल रहे हनुमा विहारी ने गेंदबाजों को बनाया था भर्ता, 682 मिनट तक क्रीज पर टिक जड़ डाला तिहरा शतक