By scoring runs in a match, this Indian player fixed his place in the next 10 tests, now he will enjoy the free fund.

भारतीय खिलाड़ी: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते टीम 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने में सफल रही। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

जिसके चलते अब इन खिलाड़ियों को 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में भी मौका मिल सकता है। आज हम एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे। जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की एक पारी में शानदार बल्लेबाजी करके अब आने वाले आगे के टेस्ट मैचों में भी जगह बना लिया है।

Advertisment
Advertisment

इस भारतीय खिलाड़ी की हो रही है बात

एक मैच में रन बनाकर इस भारतीय खिलाड़ी ने अगले 10 टेस्ट में फिक्स कर ली अपनी जगह, अब फ्री फंड में काटेगा मौज 1

बता दें कि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में अबतक टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मौका मिला था। हालांकि, शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे थे।

गिल चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने में सफल रहे थे। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब गिल को एक पारी के चलते भी आगे के टेस्ट मैचों में मौका मिलना तय माना जा रहा है।

गिल ने खेली थी 119 रनों की पारी

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 119 रन बनाए। जिसके चलते शुभमन गिल की इस पारी की जमकर चर्चा हो रही है।

Advertisment
Advertisment

गिल ने 119 रन महज 176 गेंदों में बनाए और अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे। गिल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया है। हालांकि, उनका औसत भी टेस्ट में 36 का है। गिल ने अबतक 27 टेस्ट मैचों में 1656 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल को आगे मौका मिलना तय

भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। जबकि इसके अलावा नवंबर में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। गिल की अब शतकीय पारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, उनको इन दोनों सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है।

Also Read: संजू सैमसन के साथ फिर भेदभाव, KKR-LSG खिलाड़ियों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग का चयन