WTC ind vs ban

WTC: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और यही कारण है कि टीम इंडिया (Team India) तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी हुई है. इसी कड़ी में भारत ने हाल ही में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही अब उनकी स्थिति WTC में और भी मजबूत हो गई है. हालाँकि, भारत की जीत के साथ ही कुछ ऐसी टीमें हैं, जो अब WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और उनका फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

Advertisment
Advertisment

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की जीत

दरअसल, बहरत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश के बावजूद भारत ने एक अविश्वसनीय जीत हासिल की.

दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अपनी 7 विकेट की जीत से हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, इस मैच के लगभग ढाई दिन बारिश की भेंट चढ़ गए थे और इसके बाद भी भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

भारत ने WTC में मजबूत किया अपना दावा

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए अपना मजबूत दावा ठोक दिया है. इस समय टीम इंडिया WTC की अंकतालिका में पहले स्थान पात्र काबिज है और उनका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है.

भारत के मौजूदा समय में 74.24 प्रतिशत अंक हैं और उन्हें अपने घर पर अभी फिलहाल तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ये तीनों टेस्ट मैच अपने नाम करने में कामयाब होती है, तो उनका फाइनल खेलना लगभग पक्का हो जाएगा.

Advertisment
Advertisment

कानपुर टेस्ट जीतकर भारत ने एक तीर से किये 6 शिकार, WTC से बाहर हो गए पाकिस्तान समेत ये छह देश 1

पाकिस्तान समेत यह 6 टीमें WTC से हो सकती हैं बाहर

अगर मौजूदा समीकरण की बात करें तो फिलहाल फाइनल के लिए रेस में भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम बनी हुई है. यह दोनों टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

तो वहीं बाहर होने वाली टीमों में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है. हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले में समय में कौन सी दो टीमें फाइनल में खेलती हुई नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर हुए रिंकू सिंह, नहीं खेल पायेंगे एक भी मैच, ये तूफानी बल्लेबाज करेगा रिप्लेस