RCB: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) कई नए टेलेंट को मौका दिया है। हाल ही में खत्म हुए ऑक्शन में आरसीबी ने एक इंग्लिश खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। जिसे टीम ने 2.60 करोड़ में खरीदा है, लेकिन ऑक्शन के बाद यह 21 वर्षीय खिलाड़ी अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप हो गया। जिसे देखकर आरसीबी का 1.25 का दांव व्यर्थ जाता दिख रहा है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
RCB को लगा 1.25 करोड़ का चूना
बता दें कि 24 और 25 नवंबर को हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने इंग्लिश युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल (Jacob Bethell) को 1.25 करोड़ में खरीदा था। आरसीबी ने जैकब पर दिल खोलकर पैसे बरसाए पर जैकब ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अपने डेब्यू मैच में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद से यह कहा जाने लगा कि शायद आरसीबी ने बेथेल पर बड़ा दांव खेल कर गलती कर दी है।
जैकब बेथेल के प्रदर्शन पर उठे सवाल
जैकब बेथेल (Jacob Bethell) के टेस्ट प्रदर्शन के आधार पर उनके टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं जोकि बिलकुल गलत है। टी20 क्रिकेट में बेथेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिस कारण उनके आगामी टी20 लीग पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। भले ही बेथेल अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले में 10 रन बनाकर आउट हो गए हों लेकिन उनका टी20 डेब्यू शानदार था।
टी20 इंटरनेशनल में जैकब का प्रदर्शन
21 साल के इंग्लैंड टीम के ऑलराउंड जैकब बेथेल (Jacob Bethell) का टी20 में औसत बेहद शानदार है। बेथेल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 7 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 57.66 की शानदार औसत से 173 रन बनाए हैं। बता दें कि बेथेल ने इस साल सितंबर में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! BGT वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रिंकू-अर्शदीप को मौका