Team India

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा साइकिल में इस समय टीम इंडिया (Team India) दूसरे पायदान पर मौजूद है लेकिन अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बचे हुए 4 टेस्ट मैचों में से 3 में जीत अर्जित करने में सफल रहती है तो टीम इंडिया आसानी से WTC Final के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले WTC Final के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को बाहर करने के साथ- साथ रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को टीम स्क्वॉड में मौका देने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

BGT में खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी है लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया था लेकिन WTC Final के लिए सेलेक्टर्स को 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करना है.

जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि WTC Final के लिए सेलेक्शन कमेटी BGT में खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते है. इन 5 खिलाड़ियो में हर्षित राणा, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी और अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर किया जा सकता है.

रिंकू- अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह- अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से अब सेलेक्शन कमेटी रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के दौरान अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह टेस्ट फॉर्मेट की टीम स्क्वॉड में शामिल हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

WTC Final के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा

नोट: WTC Final 2025 के लिए अब तक टीम इंडिया ने आधिकारिक तौर क्वालीफाई नहीं किया है. ऐसे में हमने जिस टीम स्क्वॉड का चयन WTC Final के लिए किया है वो सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट्स के आधार पर है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 में 18 करोड़ लेने वाले गेंदबाज की वापसी, तो पृथ्वी-भुवी पर अगरकर ने दिखाई दया, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए तैयार हुआ 15 सदस्यीय दल!