Venkatesh Iyer: कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाने वाले स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी काउंटी क्रिकेट की डील लंकाशायर (Lancashire) के लिए साइन की थी. लंकाशायर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए वेंकटेश अय्यर ने अपने पहले मुक़ाबले में ही अंग्रेज़ गेंदबाज़ो को डराते हुए 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान पर कुछ देर के लिए कोहराम मचा दिया था.
वेंकटेश अय्यर ने अपने पहले मुक़ाबले में की 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आज (31 जुलाई) को लंकाशायर और डर्बीशायर के बीच जारी डोमेस्टिक वनडे कप में अपना डेब्यू मुक़ाबला खेला. अपने डेब्यू मुक़ाबले में लंकाशायर के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाज़ो को 3 चौके लगाए.
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी डेब्यू पारी में लंकाशायर के लिए 10 गेंदों पर 15 रनों की तूफानी पारी खेली और उसके बाद डर्बीशायर (Derbyshire) के गेंदबाज़ पैट्रिक ब्राउन का शिकार बन गए.
वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में करना है कमबैक
29 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में खेला था. साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने के बाद से लेकर वेंकटेश अय्यर को अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को इम्प्रेस करके टीम इंडिया में कमबैक करना चाहते है.
घरेलू क्रिकेट में कुछ इस प्रकार है वेंकटेश अय्यर के आंकड़े
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत साल 2015 में टी20 फॉर्मेट से की थी. साल 2015 में वाइट बॉल फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद वेंकटेश अय्यर ने साल 2018 में मध्य प्रदेश के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास का मुक़ाबला खेला था.
वेंकटेश अय्यर के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 114 टी20, 43 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मुक़ाबले खेले है. वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू मुकाबला साल 2021 में खेला था. वेंकटेश अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 वनडे और 9 टी20 मुक़ाबले खेले है.