Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया के 2011 वर्ल्ड कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन अब इस देश के बने मेंटोर

Gary Kirsten, Team India's 2011 World Cup-winning coach, is now the mentor of this country.

Gary Kirsten: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में हुआ एकदिवसीय वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इंडियन क्रिकेट टीम ने 1983 वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। इसका सारा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया जाता है। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया के उस समय के हेड कोच गैरी कर्स्टन की भी बहुत बड़ी भूमिका रही थी और अब उन्हें एक टीम का मेंटोर बना दिया गया है।

इस टीम ने बनाया Gary Kirsten को अपना मेंटोर

दरअसल, जिस टीम ने गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को अपना मेंटोर बनाया है वो टीम है नामीबिया क्रिकेट टीम। नामीबिया क्रिकेट टीम ने गैरी क्रिस्टन को अपने टीम का कंसलटेंट बना लिया है और उनका ऐम 2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना है। गैरी कर्स्टन को नामीबिया की पुरुषों टीम के लिए कंसल्टेंट बनाया गया है और वो नामीबिया के पूर्व क्रिकेटर क्रेग विलियम्स के साथ काम करने वाले हैं, जोकि इस समय टीम के हेड कोच भी हैं।

गैरी कर्स्टन ने कही ये बात

Gary Kirsten is unveiled as a consultant to Namibia's men's national teams
Gary Kirsten is unveiled as a consultant to Namibia’s men’s national teams

क्रिकेट नामीबिया के एक बयान में गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा कि क्रिकेट नामीबिया के साथ काम करना उनके लिए सच में खुशी की बात है। वो हाई-परफॉर्मेंस क्रिकेट का माहौल बनाने के नामीबिया टीम डेडिकेशन और पक्के इरादे से बहुत इम्प्रेस हुए हैं।

नामीबिया को लेकर गैरी ने आगे कहा कि, उनका नया स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट क्रिकेट स्टेडियम इस बात का सबूत है कि वे यह पक्का करने के लिए कमिटेड हैं कि उनकी नेशनल टीमें दुनिया के बेस्ट क्रिकेट देशों के साथ मुकाबला करें। उनकी सीनियर मेन्स नेशनल टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है, और मैं अगले साल फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी में वैल्यू ऐड करने का इंतज़ार कर रहा हूँ।”

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, तो यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक खेलने का किया फैसला

टी20 क्रिकेट में धमाल मचा रही है नामीबिया

बता दें कि नामीबिया क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने पिछले तीन T20 वर्ल्ड कप, 2021, 2022 और 2024 के लिए क्वालीफाई किया और ये टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा है। यही नहीं ये टीम 2027 वर्ल्ड कप के होस्ट टीमों में से एक है। 2027 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप को नामीबिया, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ मिलकर होस्ट करने वाला है।

कई टीमों की कोचिंग कर चुके हैं गैरी कर्स्टन

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने साल 2004 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और इसके बाद वह उस टीम का पहला हिस्सा थे, जिसने केप टाउन में क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी। उन्होंने साल 2007 में टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले साउथ अफ्रीका में अलग-अलग लेवल पर काम किया। वह 2007 से 11 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने रहे।

इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कोचिंग की वह अन्य लीग्स में भी कोचिंग करते नजर आए। कुछ समय वह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा रहे। रिसेंटली वह पाकिस्तान में कोचिंग करते नजर आए थे।

FAQs

गैरी कर्स्टन की उम्र क्या है?

गैरी कर्स्टन की उम्र 58 है।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब ये 2 टीमें फाइनल खेलने की दावेदार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!