Gary Kirsten left Pakistan's coaching post due to IPL, neighbors got upset

Gary Kristen: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और शदी के सबसे बेहतरीन कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को अपनी टीम का हेड कोच बनाया था। लेकिन अब अचानक खबरें आने लगी हैं कि उन्होंने पाक टीम की कोचिंग करने से इनकार कर दिया है और उन्होंने यह फैसला आईपीएल के चलते लिया है।

इस खबर को सुन कई भारतीय क्रिकेट फैंस पड़ोसियों को मोय-मोय करके चिढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आइए इस पूरे मामले की सच्चाई जानते हैं समझने की कोशिश करते हैं की आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

Gary Kirsten ने छोड़ा हेड कोच का पद?

Gary Kirsten left Pakistan's coaching post due to IPL, neighbors got upset

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को अपनी टीम का हेड कोच बनाया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि आईपीएल 2024 में कोचिंग के चलते उन्होंने इस पद से हटने का फैसला कर लिया है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि वह सिर्फ आईपीएल तक के लिए ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का हिस्सा हैं। लेकिन जैसा ही टूर्नामेंट खत्म होगा वह पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का हिस्सा बन जाएंगे।

मालूम हो कि कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाक बोर्ड ने अज़हर महमूद (Azhar Mahmood) को हेड कोच बनाया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के पद छोड़ने की खबरें आने लगी हैं।

इस दिन शुरू होगी आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज

बता दें कि 10 मई से आयरलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। जबकि 22 मई से इंग्लैंड के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस दौरान अगर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 की प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) 16 मई को उसके अंतिम मुकाबले के बाद ही पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे और इंग्लैंड सीरीज में कोचिंग करते दिखाई देंगे। बताते चलें कि गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पाक बोर्ड ने सिर्फ वाइट बॉल फॉर्मेट का हेड कोच बनाया है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड सीरीज

  • पहला टी20 मैच – 10 मई
  • दूसरा टी20 मैच – 12 मई
  • तीसरा टी20 मैच – 14 मई

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड सीरीज

  • पहला टी20 मैच – 22 मई
  • दूसरा टी20 मैच – 25 मई
  • तीसरा टी20 मैच – 28 मई
  • चौथा टी20 मैच – 30 मई

यह भी पढ़ें: ऋतुराज कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नई-नवेली टीम इंडिया का ऐलान! पराग और सुदर्शन को भी मौका