Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आउट होते ही गेंदबाज को हार्दिक पांड्या ने लगा लिया गले, नहीं रख पाए भावनाओं पर काबू

आउट होते ही गेंदबाज को Hardik Pandya ने लगा लिया गले, नहीं रख पाए भावनाओं पर काबू

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंजरी से उबरकर मैदान में वापसी कर ली है। हार्दिक दो महीने तक एक्शन से दूर थे लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना जलवा भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया। इस टूर्नामेंट में खेलकर हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले गेम टाइम हासिल करना चाहते थे।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टूर्नामेंट में दो मैच खेले और अब वो कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। हालंकि, उससे पहले हार्दिक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आउट होने के बाद गेंदबाज को ही गले लगा लिया।

आउट करने वाले गेंदबाज के साथ Hardik Pandya का प्यार भरा मोमेंट हुआ वायरल

आउट होते ही गेंदबाज को Hardik Pandya ने लगा लिया गले, नहीं रख पाए भावनाओं पर काबू

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा के लिए अपने पहले मैच में धमाल मचाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला दूसरे मैच में नहीं चला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में काफी किफायती स्पेल डाला और चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। हालांकि, हार्दिक की गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी के दौरान उस मोमेंट की चर्चा रही, जब उन्होंने गुजरात के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को गले लगा लिया।

गुजरात ने बड़ौदा को 74 रन का लक्ष्य दिया था और नंबर 3 पर आए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बड़े हिट लगाकर मैच जल्दी खत्म करना चाहते थे। हार्दिक अपनी 10 रनों की पारी में दो चौके लगा चुके थे लेकिन फिर उन्होंने सातवें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ बड़े हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन कैच आउट हो गए।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आउट करने के बाद रवि बिश्नोई अपने सेलिब्रेशन का सिग्नेचर स्टेप करने लगे और बल्लेबाज के सामने हवा में दोनों हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद, हार्दिक उनकी तरफ अपना बायां हाथ ऊपर करके धीरे-धीरे आने लगे। फिर बिश्नोई उनके पास गए और हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई इनके बीच दोस्ताना रवैये की जमकर तारीफ भी कर रहा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हार्दिक पांड्या ने दो मैच खेलकर ली विदाई

अपनी इंजरी के कारण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 42 दिनों तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब किया और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रूख किया। जानकारी मिली थी कि अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले हार्दिक टूर्नामेंट में 2, 4 और 6 दिसंबर को होने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेंगे लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि हार्दिक सिर्फ दो मैच खेलकर ही चले गए हैं।

अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 6 दिसंबर को कटक में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे, जहां 9 दिसंबर को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। फिलहाल हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ हैदराबाद में टाइम बिता रहे हैं। दोनों ने साथ में जिम करने की तस्वीर भी शेयर की थी।

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अफ्रीका टी20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिले और वो बल्लेबाजी में चौके-छक्कों की बरसात करें। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से हार्दिक का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है। इसी वजह से उनका अच्छा फॉर्म अभी से जरूरी बन जाता है।

FAQs

हार्दिक पांड्या ने आउट होने के बाद किस गेंदबाज को गले लगाया?
रवि बिश्नोई
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने कितने मैच खेले?
2

यह भी पढ़ें: दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई सभी की क्लास, जडेजा को बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार का जिम्मेदार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!