If Bangladesh series also loses, Gambhir will be removed from the post of coach, then this veteran will be the new head coach of Team India.

टीम इंडिया (Team India): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए अभी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड ला ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, बहुत जल्द ही टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। बांग्लादेश के खिलाफ भले ही सीरीज भारत की मेजबानी में हो रही है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि, उन्हें बांग्लादेश सीरीज के बाद हेड कोच पद से हटाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India के हेड कोच को हटाया जा सकता है

बांग्लादेश सीरीज भी हारे गंभीर, तो कोच पद से हो जाएगी छुट्टी, फिर ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच 1

बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत मिली। लेकिन भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

जिसके चलते अब हेड कोच गौतम गंभीर पर खतरे की घंटी लटक रही है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ अगर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज या टी20 सीरीज में हार मिलती है। तो बीसीसीआई गंभीर के खिलाफ एक्शन ले सकती है और उन्हें हेड कोच पद से हटा सकती है।

इस दिग्गज को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशजनक रहता है तो हेड कोच गौतम गंभीर को इस पद से हटाकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया जा सकता है। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई पुस्टि नहीं की गई है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा खुलासा किया जा रहा है। लक्ष्मण कई बार टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच रह चुकें हैं। उन्होंने जुलाई में खेली गई जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हेड कोच की जिम्मेदारी निभाई थी और इंडिया ने इस सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी।

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद मचा बवाल!

भारतीय टीम का पिछले कई सालों से श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ है। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर को अपने पहले ही वनडे सीरीज में करारी हार मिली। जिसके बाद से कई फैंस का मानना है कि, गंभीर हेड कोच लायक नहीं है और उन्हें बीसीसीआई बहुत जल्द पद से हटा दे। इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में एक भी जीत नहीं मिली थी।

Also Read: ‘उन्हें हराना हमारे बस की बात नहीं……’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही डरे स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के जीतने की कर डाली भविष्यवाणी