India vs England Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है और इसमें खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। मौजूदा स्थिति के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत जाएगी।
हालांकि इस मैच के बीच ही एक बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आई है और रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होने जा रही है।
इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश से वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अपनी अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। भारतीय टीम को बांग्लादेशी टीम के साथ इस साल अगस्त के महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज बांग्लादेश में ही खेली जाएगी और इसमें भारत को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं।
रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है, जिस वजह से उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस दौरान उनकी अगुवाई में सभी स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि भारत को अपने अंतिम बांग्लादेश वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश के खिलाफ लास्ट वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। चूंकि अभी इस सीरीज में करीब 5-6 महीने का समय बाकि है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह।