IND vs BAN: STATS: पहले दिन के खेल में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, यशस्वी जायसवाल ने रोहित-कोहली को पीछे छोड़ बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 1

IND vs BAN: बांग्लादेश अभी भारत के दौरे पर है। जहां इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहले दिन खेल समाप्त होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाने में सफल रही।

पहले दिन इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। इंडिया के समय 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई थी। लेकिन जडेजा और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुसीबत से बाहर निकाला। वहीं, इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कई बड़े रिकार्ड्स बने। तो चलिए डालते हैं सभी रिकार्ड्स पर एक नजर……

Advertisment
Advertisment

IND vs BAN: STATS: पहले दिन के खेल में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, यशस्वी जायसवाल ने रोहित-कोहली को पीछे छोड़ बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 2

IND vs BAN 1st First Day STATS:

1. यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अबतक 11 टेस्ट मैचों में 986 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर जो रुट हैं और उनके नाम 7 टेस्ट मैचों में 768 रन हैं।

2. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

3. 17 टेस्ट पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

Advertisment
Advertisment

9: सुनील गावस्कर
8: यशस्वी जयसवाल*

4. 17 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन

1084 – यशस्वी जयसवाल*
1011 – विनोद कांबली
974 – मयंक अग्रवाल
956 – सुनील गावस्कर
832 – वीरेंद्र सहवाग

5. घरेलू मैदान पर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक -7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए

4: रवि अश्विन*
4: कपिल देव
4: एमएस धोनी

6. केवल 4 भारतीय खिलाड़ियों ने 38 साल की उम्र के बाद टेस्ट में 100 का स्कोर बनाया है

द्रविड़ (5)
वीनू मांकड़ (2)
विजय मर्चेंट (1)
अश्विन (1)

7. टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा शतक

5 – डेनियल विटोरी
4- रविचंद्रन अश्विन
3- कामरान अकमल
3 – जेसन होल्डर

8. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का जड़ा सबसे तेज शतक। महज 108 गेंदों में ही लगाया सेंचुरी।

9. मेहदी हसन मिराज मौजूदा WTC 2023-25 ​​साइकिल में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अबतक 23 विकेट झटके हैं। जबकि बांग्लादेश के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। उनके नाम अबतक 380 रन हैं।

10. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए 7वें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2004 में ढाका में 10वें विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच 133 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है। इस मुकाबले में अश्विन और जडेजा के बीच अबतक 195 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

11. साल 2000 के बाद से भारत में टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

5/23 – डेल स्टेन, अहमदाबाद, 2008
4/58 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल-शमी और गिल समेत इन दिग्गजों का कटा पत्ता