ind-vs-zim-indias-c-team-declared-6-wicketkeepers-get-a-chance-in-the-15-member-team

IND vs ZIM: आईपीएल 2024 (IPL 2024) समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने जाएगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होने वाली है। इसके बाद भारतीय टीम की पहली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली है।

दरअसल भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस श्रृंखला में टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया। आइए एक नजर भारतीय टीम के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर डाल लेते हैं। देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिलने वाली है।

Advertisment
Advertisment

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

IND vs ZIM
IND vs ZIM

टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पहले ही कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि भारतीय टीम का यह पहला विदेशी दौरा होगा।

श्रृंखला के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को, दूसरा मैच 7 जुलाई को, तीसरा टी20 10 जुलाई को, 13 जुलाई को चौथा टी20 और पांचवां टी20 14 जुलाई को होगा। तीसरा टी20 रात 9.30 बजे से होगा। बाकी सभी मैच शाम 4.30 बजे से खेला जाने वाला है।

6 विकेटकीपर होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हीं में से कुछ प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। गौरतलब है कि इस श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली-रोहित शर्मा आदि को आराम दिया जा सकता है। दरअसल उनके वर्कलोड को कम करने के लिहाज से, सेलेक्टर्स उन्हें इस सीरीज के लिए तवज्जो नहीं देंगे।

इस समय 15 सदस्यीय टीम में खिलाने लायक क्रिकेटरों में 6 विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। संजू सैमसन, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अभिषेक पोरेल ऐसे कुछ नाम हैं, जिन्हें एक साथ एक ही टीम में मौका मिल सकता है। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में वह जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। अंतिम-11 में एक विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा। बाकी बल्लेबाजा के तौर पर खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (कप्तान), जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान।

 

यह भी पढ़ें: 1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित-द्रविड़ से पंगा लेने की मिली सजा, भरी जवानी में करियर बर्बाद