India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं और भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस टेस्ट सीरीज के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। टीम इंडिया के यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।

India vs Bangladesh टेस्ट सीरीज के लिए सतर्क है भारतीय टीम

India vs Bangladesh

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान को हाल ही में टेस्ट सीरीज में हराकर आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भारतीय टीम पूरी तरह सतर्क है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस चुनौतीपूर्ण सीरीज को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बांग्लादेश की टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन किया है, और भारतीय टीम इस बार कोई भी गलती करने से बचना चाहती है। रोहित शर्मा ने अपनी टीम को कड़ा संदेश दिया है कि किसी भी विपक्षी को हल्के में न लिया जाए, खासकर बांग्लादेश जैसी टीम को, जो हाल ही में बेहतरीन फॉर्म में रही है।

गार्डन में घूमने चार खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चार युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा इन चार खिलाड़ियों को गार्डन में घूमने वाले बंदे कहते हैं। इस लिस्ट में यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल शामिल हैं। भारत बनाम बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज में इन चारों खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

भारत के लिए काफी अहम है सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम हो सकती है। इसके सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टेस्ट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपना पहला स्थान और मजबूत करना चाहेगी।

पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमारह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं करा पाएंगे टीम इंडिया में वापसी