Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का ऐलान 19 फरवरी तक हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का सबसे हाइलाइटेड मुकाबला 23 फरवरी के दिन भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबले के लिए सभी खेल प्रेमी बहुत ही उत्सुक नजर आए हैं। लेकिन इसी के साथ यह भी खबर आई है कि, भारत और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबले की जंग 7 फरवरी के दिन आयोजित होगी।

Champions Trophy 2025 के पहले इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला

IND vs PAK

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबला 23 फरवरी के दिन खेला जाएगा। लेकिन इसके पहले ही यह भी खबर आई है कि, 7 फरवरी के दिन भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे और सभी चाहने वाले इसके लिए उत्सुक नजर ये हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारत और पाकिस्तान के दरमियान इस मुकाबले को नेटफलिक्स में दिखाया जाएगा और यह कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। दरअसल बात यह है कि, यह दोनों ही देशों के दरमियान खेले गए अभी तक के मुकाबलों की एक डॉक्यूमेंट्री होगी और सभी खेल प्रेमी इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए दिखाई देंगे।

बढ़ेंगी फैंस की धड़कने

इस डॉक्यूमेंट्री के लिए अभी से ही समर्थकों के बीच अजब सा कौतूहल देखा गया है और लोग यह कह रहे हैं कि, इस सीरीज के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के समर्थक अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए दिखाई देंगे। इस डॉक्यूमेंट्री में वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, शोएब अख्तर जैसे दिग्गज क्रिकेट के मैदान में हुए अनसुने और अनदेखे घटनाक्रमों के बारे में बताएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारत और पाकिस्तान की टीमें अब द्विपक्षीय सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेती हैं और ये टीमें सिर्फ बड़े इवेंट में ही खेलते हुए दिखाई देती हैं। इसी वजह से सभी खेल प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं।

इसे भी पढ़ें – संन्यास के 5 साल बाद ड्रेसिंग रूम का सीक्रेट आया सामने, धोनी को ‘बिहारी’ कहकर ट्रोल करता था वर्ल्ड कप जिताने वाला क्रिकेटर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...