सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. इस श्रृंखला की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है और पहला मैच ग्वालियर में खेला जाना है.
आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) का कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहने वाला है और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी अगुवाई में किन 15 प्लेयर्स को टीम में मौका दिया जा सकता है, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में उसकी चर्चा करें.
Suryakumar Yadav करेंगे भारत की कप्तानी
दरअसल, रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही सूर्या को भारत की टी-20 टीम का परमानेंट कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में वही टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं.
उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत का कप्तान बनाया गया था और अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला में भी वही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में यह भूमिका निभाते हुए दिखेंगे.
यशस्वी, पंत और बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा
दरअसल, भारतीय टीम को नवंबर में अफ्रीका का दौरा करना है और इसी महीने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है. ऐसे में टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है और पहला मैच पर्थ में खेला जाना है.
ऐसे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इनके अलावा शुभमन गिल को भी इस श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है और कई युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया में चुना जा सकता है.
अगर अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और अंतिम मैच 15 नवंबर को खेला जाना है.
टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, टूटा 140 करोड़ भारतीयों का सपना