Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी बोर्ड अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में खेलना है।
अगर टीम की बात की जाए तो टूर्नामेंट से युजवेंद्र चहल के वापसी की खबरें आ रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि युजवेंद्र चहल भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हों। क्या है पूरी खबर आईए जानते हैं-
Champions Trophy के लिए युजवेंद्र चहल की हो सकती है वापसी
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी का चयन कर रहे हैं, जिसमें वह अलग-अलग खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका दे रहे हैं।
इस कड़ी में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी अपनी टीम चुनी है जिसमें उन्होंने गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया है। उन्होंने अपनी इस टीम में चहल के साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। बता दें चहल जनवरी 2023 से के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिसमें चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए हैं।
इन युवा खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका
हरभजन सिंह ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम में युजवेंद्र चहल के बाद कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नीतिश कुमार रेड्डी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से चर्चाओं में आए नीतिश कुमार रेड्डी को उनके उस प्रदर्शन के आधार पर बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू दिया जा सकता है। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर चुके जायसाल को भी भज्जी पाजी ने अपनी इस टीम में स्थान दिया है।
Harbhajan Singh picks his Team India’s Squad for Champions Trophy 2025: (On his YT).
Rohit (C), Kohli, Gill, Jaiswal, Shreyas, Tilak, Rishabh, Samson, Hardik, Axar, Nitish, Kuldeep, Bumrah, Shami, Siraj, Chahal. pic.twitter.com/MWzxkPRnKR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 13, 2025
Champions Trophy के लिए हरभजन सिंह की चयनित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादवा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: खत्म हुए वनवास,2555 दिनों के बाद खुली करुण नायर की किस्मत! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगरकर ने मौका देने का बनाया मन