India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। मगर अभी भी कई स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ नाइंसाफी हुई है। यानी उनके टैलेंटेड होने के बावजूद उन्हें इंग्लैंड टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है।
इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
भारत के 31 वर्षीय रजत पाटीदार बीते कुछ समय से गजब के लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह इस समय भारत के सबसे खतरनाक टी20 बैटर हैं। उन्होंने हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 61.14 की औसत से 428 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.08 का था, जोकि काफी बेहतरीन है। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मगर इसके बावजूद वह नजरअंदाज कर दिए गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को जब भी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला है उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 20 टी20 पारियों में 633 रन बनाए हैं। उन्होंने 39.56 की औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट से रन कुटे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh)
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में छक्के के साथ डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह को भी इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम दिया गया है। रमनदीप ने अपने पहले मैच में केवल 6 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान 15 रन बनाए थे। साथ ही एक विकेट भी लिया था। कुल मिलाकर उन्होंने भारत के लिए काफी अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया है।