Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan): दुनिया भर में आज के समय में हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब कोई खिलाड़ी अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई देता है.

पहले भी कई दिग्गज ऐसे रह चुके हैं, जो अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश से खेलकर अपना बड़ा नाम बनाया है. इसी कड़ी में अब भारतीयों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दुनिया भर की टीमों में अब भारतीय मूल के खिलाड़ी नजर आते हैं और अब इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan को लगातार किया जा रहा है इग्नोर

Ishan Kishan

अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्हे लगातार इग्नोर किया जा रहा है और उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया.

दरअसल, BCCI और ईशान के बीच कुछ विवाद हुआ था और उसके बाद से ही किशन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. ईशान ने जबसे घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.

पृथ्वी शॉ भी चल रहे हैं टीम इंडिया से बाहर

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तुलना एक समय पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी लेकिन इसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. पृथ्वी ने हाल ही में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई है और इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Advertisment
Advertisment

हालंकि, उनकी खराब फिटनेस और अन्य विवादों की वजह से उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा है. पृथ्वी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही शतक लगाया था लेकिन उसके बाद कुछ खास नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में अब यह दोनों ही खिलाड़ी बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे देश से खेलने पर विचार कर सकते हैं.

इस देश से खेल सकते हैं पृथ्वी और Ishan Kishan

दरअसल, जब संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था, तो उस समय आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया था. ऐसे में अब बोर्ड उन्हें भी ऑफर दे सकता है.

हालंकि, ये दोनों ही खिलाड़ी आयरलैंड के लिए खेलना चाहते हैं या नहीं इसका फैसला उनके ऊपर निर्भर करता है. हालांकि, अपने करियर को ध्यान में रखते हुए यह दोनों ही खिलाड़ी बड़ा फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अभिषेक नायर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, अचानक बड़ा कदम उठाते हुए गौतम गंभीर लौटे अपने घर