Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा की वापसी से हो गया तय, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सिर्फ पानी ही पिलाएगा रणजी में रन बरसाने वाला ये खिलाड़ी!

It is confirmed with Rohit Sharma's return, this player who scored runs in Ranji will only serve water in the Border Gavaskar series!

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते दिखाई नहीं दिए थे। मगर अब वह टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में वह आगामी मैचों में ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं।

उनके टीम में वापसी के साथ ही एक खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की प्लेइंग 11 से हमेशा के लिए बाहर हो गया है। तो आइए जानते हैं कि हिटमैन के टीम से जुड़ने के साथ ही कौनसे खिलाड़ी के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

Rohit Sharma की वापसी से इस खिलाड़ी को हुआ नुकसान

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं दिए थे। मगर अब वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और दूसरे मैच में खेलते भी दिखाई देने वाले हैं। लेकिन उनकी वापसी के साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होने के रास्ते बंद हो गए हैं। हिटमैन की वापसी से जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा वह अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं मिल सकेगा प्लेइंग 11 में मौका

abhimanyu easwaran

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है और उस टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। ईश्वरन को बैकअप ओपनर की तरह टीम में शामिल किया गया था। मगर उन्हें न ही पहले मैच में ओपनिंग का मौका मिला है और अब न आगे मैचों में मिल सकेगा। चूंकि भारत की प्लेइंग 11 पूरी तरह से सेट दिखाई दे रही है। मालूम हो कि अभिमन्यु इस समय भारत के सबसे बेहतरीन फर्स्ट क्लास बैटर हैं।

कुछ ऐसा है अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

अभिमन्यु ईश्वरन ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों की 173 पारियों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं। बीसीसीआई ने उन्हें काफी लम्बे अरसे के बाद टीम में मौका दिया है। मगर उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सकेगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, एक साथ 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!