Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चुपचाप देखते रह गए जय शाह और न्यूजीलैंड ने चुरा लिया हीरे जैसा गेंदबाज, बन सकता था भारत का अगला बुमराह

चुपचाप देखते रह गए जय शाह और न्यूजीलैंड ने चुरा लिया हीरे जैसा गेंदबाज, बन सकता था भारत का अगला बुमराह 1

जय शाह (Jay Shah): आज के दौर में क्रिकेट में इतनी प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है कि सभी खिलाड़ियों को अपने देश से खेलने का मौका नहीं मिलता है. इसी कड़ी में कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्हें मौका नहीं मिलने पर वे दूसरे देश का रुख कर लेते हैं.

ऐसे में टीम इंडिया के भी कई प्लेयर्स हैं, को भारत को छोड़कर दूसरे देशों से क्रिकेट खेलते हैं और इसी में एक भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड की तरफ से भी खेलता है. इस खिलाड़ी को भारत छोड़ने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) भी नहीं रोक पाए.

न्यूजीलैंड से खेलता है ये खिलाड़ी

दरअसल, भारत के कई खिलाड़ी हैं, जो कीवी टीम की तरफ से खेलते हैं और हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) हैं.

सोढ़ी भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्लैककैप्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं और वहीं के लिए इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुके हैं. सोढ़ी एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं और वे भारत के जसप्रीत बुमराह की तरह ही अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में विकेट दिलाते हैं.

भारत में हुआ था ईश सोढ़ी का जन्म

चुपचाप देखते रह गए जय शाह और न्यूजीलैंड ने चुरा लिया हीरे जैसा गेंदबाज, बन सकता था भारत का अगला बुमराह 2

बता दें कि सोढ़ी का जन्म भारत में ही हुआ था लेकिन उनके जन्म के 4 साल बाद ही उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड चला गया और वहां के ऑकलैंड शहर में बस गया. इस खिलाड़ी का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था और फिर वे कीवी देश चले गए थे.

अगर उनके पूरे नाम की बात करें तो उनका नाम इंद्रवीर सिंह सोढ़ी था लेकिन बाद में उन्होंने इसे ईश सोढ़ी कर लिया और अब वे इसी नाम से जाने जाते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को जय शाह (Jay Shah) भी भारत से खेलने के लिए राजी नहीं कर सके लेकिन वे शाह के BCCI सचिव बनने से पहले ही कीवी टीम के लिए खेलने लगे थे.

ईश सोढ़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

अगर सोढ़ी के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वो बहुत ही शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 117 टी-20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 8 से कम की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 138 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा इस खिलाड़ी ने ब्लैककैप्स के लिए 51 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 विकेट भी अपने नाम किए हैं. तो वहीं 20 टेस्ट मैच में सोढ़ी ने 57 विकेट चटकाए हैं और इसी के साथ वे अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का अगला दीवार था ये खिलाड़ी, द्रविड़ ने अपने हाथों से करियर किया खत्म, लेकिन जल्द गंभीर युग में होगी वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!