Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview: हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग XI, वेन्यू, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras
Kanpur Superstars vs Kashi Rudras

यूपी प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रा (Kanpur Superstars vs Kashi Rudras) के रूप में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 19 अगस्त की दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, दोनों ही टीमों के अभियान का यह दूसरा मुकाबला होगा। इस मुकाबले में घरेलू क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।

कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रा (Kanpur Superstars vs Kashi Rudras) मैच के लिए समर्थकों में उत्साह बना हुआ है और इसके साथ ही समर्थक मुकाबले से जुड़े कई सवालों के जवाब खोज रहे हैं। समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं? मैच में कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे और इसके साथ ही दोनों ही टीमों के बीच आकड़े कैसे हैं?

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रा (Kanpur Superstars vs Kashi Rudras) मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही इस मैदान में कुल कितना स्कोर बन सकता है और कौन सी टीम मैच को अपने नाम करने में सफल होगी।

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras पिच रिपोर्ट

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview
Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview

कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रा (Kanpur Superstars vs Kashi Rudras) मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 19 अगस्त की दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ के मैदान में काली मिट्टी की पिचों का इस्तेमाल किया गया है और इसी वजह से यह मैदान भारत के सबसे धीमे मैदानों में से एक है और रन बनाने के लिए इस मैदान में बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।

पहली पारी के समय मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद रहती है लेकिन समय के साथ पिच स्लो होती जाती है और बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियाँ थोड़ा मुश्किल हो जाती हैं। यहाँ पर कप्तानों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करें।

अगर इस मैदान की बात करें तो यहाँ पर कुल 9 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 टीमों ने जीत हासिल की है तो वहीं 4 मैचों में उन टीमों ने जीत हासिल की है जो बाद में बल्लेबाजी करते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 126 रन है।

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview
Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras वेदर रिपोर्ट

कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रा (Kanpur Superstars vs Kashi Rudras) मुकाबला 19 अगस्त की दोपहर 3 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के ऊपर बारिश की संभावना बनी हुई है। वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना करीब 25 प्रतिशत है और हवाएं 18 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चलेंगी। हवा में नमी की मात्रा 79 फीसदी रहेगी और इसी वजह से मैदान में समय बिताना थोड़ा मुश्किल है।

  • बारिश की संभावना – 25 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 18 किमी/घंटे
  • हवा में उपस्थित नमी – 79 प्रतिशत

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras हेड टू हेड

अगर बात करें यूपी प्रीमियर लीग में कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रा (Kanpur Superstars and Kashi Rudras) के बीच इतिहास की दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले बेहद ही रोचक होते हैं। दोनों ही टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं और इस दौरान 2 मुकाबलों में कानपुर सुपरस्टार की टीम को जीत मिली है। जबकि 3 मैचों में काशी रुद्रा की टीम ने जीत हासिल की है।

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview
Kanpur Superstars vs Kashi Rudras, Match Preview

यूपी प्रीमियर लीग 2025 के लिए Kanpur Superstars का स्क्वाड

समीर रिज़वी (कप्तान), अभिषेक पांडे (उपकप्तान), विनीत पंवार, मोहसिन खान, बॉबी यादव, आकिब खान, आदर्श सिंह, इंजमाम हुसैन, मानव सिंधु, यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, शुभांकर शुक्ला, मुकेश कुमार, प्रियांशु गौतम और शुभम मिश्रा। 

यूपी प्रीमियर लीग 2025 के लिए Kashi Rudras का स्क्वाड

अभिषेक गोस्वामी, अरनव बालियान, शुभम चौबे, सुधांशु सोनकर, उवैस अहमद, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, करण शर्मा (कप्तान), ऋषभ राजपूत, सक्षम राय, उपेन्द्र यादव, अटल बिहारी राय, भव्य गोयल, दीपांशु यादव, हर्ष पायल, शिवा सिंह, शिवम मावी और सुनील कुमार। 

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कानपुर सुपरस्टार्स – आदर्श सिंह, शुभांकर शुक्ला, समीर रिज़वी (कप्तान), अभिषेक पांडे (विकेटकीपर), शौर्य सिंह, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, राहुल शर्मा, मुकेश कुमार, बॉबी यादव, विनीत पंवार।

काशी रुद्रा – अभिषेक गोस्वामी, भव्य गोयल, शुभम चौबे, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), सुधांशु सोनकर, यशोवर्धन सिंह, ऋषभ राजपूत, करण शर्मा (कप्तान), दीपांशु यादव, शिवम मावी और सुनील कुमार।

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras मैच के लिए ड्रीम-11 टीम

विकेटकीपर – अभिषेक पांडे, उपेन्द्र यादव

बल्लेबाज – भव्य गोयल, समीर रिजवी, अभिषेक गोस्वामी, आदर्श सिंह

ऑलराउंडर – ऋषभ राजपूत, शौर्य सिंह

गेंदबाज – शिवम मावी, राहुल शर्मा और करण शर्मा

कप्तान – समीर रिजवी

उपकप्तान – ऋषभ राजपूत

Dream-11 टीमअभिषेक पांडे, उपेन्द्र यादव, भव्य गोयल, समीर रिजवी, अभिषेक गोस्वामी, आदर्श सिंह, ऋषभ राजपूत, शौर्य सिंह, शिवम मावी, राहुल शर्मा और करण शर्मा

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras प्लेयर टू वॉच

बल्लेबाज

  • समीर रिजवी – 30+ स्कोर
  • अभिषेक पांडे – 30+ स्कोर
  • आदर्श सिंह – 30+ स्कोर
  • भव्य गोयल – 30+ स्कोर
  • उपेन्द्र यादव – 30+ स्कोर
  • अभिषेक गोस्वामी – 30+ स्कोर

गेंदबाज 

  • राहुल शर्मा – 2+ विकेट
  • विनीत पंवार – 2+ विकेट
  • शिवम मावी – 2+ विकेट
  • करण शर्मा – 2+ विकेट

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras मैच स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

यूपी टी20लीग का प्रसारण सोनी लिव के प्लेटफ़ॉर्म पर किया जा रहा है। 

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras स्कोर प्रिडीक्शन

कानपुर सुपरस्टार्स – 145 से 150 रन 

काशी रुद्रा – 165 से 170 

Kanpur Superstars vs Kashi Rudras मैच प्रिडीक्शन

कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रा (Kanpur Superstars and Kashi Rudras) मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अंक तालिका के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में काशी रुद्रा की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है क्योंकि काशी की मैनेजमेंट के द्वारा टूर्नामेंट के लिए एक सशक्त स्क्वाड का गठन किया गया है। वहीं टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और इनके खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें – Noida Kings vs Lucknow Falcons, Match Preview: कब और कहाँ शुरू होगा मैच? पिच-वेदर रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम और संभावित प्लेइंग इलेवन यहां देखें

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!