CSK probable playing eleven against rcb in the first match of ipl 2024

CSK: पिछले साल की विजेता टीम और पांच बार की चैंपियन सीएसके की निगाहें आईपीएल 2024 में अपने छठे खिताब पर होंगी। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली इस टीम के पास सबसे अधिक फाइनल खेलने का रिकॉर्ड है। ऐसे में बाकी सभी टीमों को सीएसके (CSK) से सतर्क रहने की जरूरत है। आगामी आईपीएल संस्करण को लेकर पहले हाफ के कार्यक्रम घोषित किए जा चुके हैं। पहले मैच में सीएसके और आरसीबी की टक्कर होगी। इस मैच में चेन्नई के संभावित अंतिम-11 का खुलासा कर दिया गया है।

एमएस धोनी करेंगे CSK की अगुवाई

MS Dhoni
MS Dhoni

पिछले दिनों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने आगामी आईपीएल 2024 में सीएसके (CSK) के अंदर नई भूमिका में नजर आने की बात कही। इसको लेकर ऐसा कहा जाने लगा कि शायद वह आगामी सीजन में खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि, कोच या मेंटर के तौर पर खेलेंगे। हालांकि जैसे ही धोनी की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो वायरल हुआ, इन अफवाहों का खंडन हो गया। माही के कंधों पर 17वें संस्करण में अपनी टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी रहने वाली है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी टीम इंडिया

ये खिलाड़ी पहली बार होंगे इस टीम का हिस्सा

आईपीएल 2024 में सीएसके (CSK) की ओर से कई सारे क्रिकेटर पहली बार खेलते हुए दिखेंगे। इनमें न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल, युवा भारतीय बल्लेबाज समीर रिज़वी, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, और भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अवनीश राव अरावली शामिल हैं। इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने साथी शार्दुल ठाकुर को भी मिनी ऑक्शन के दौरान 4 करोड़ी की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। बता दें कि शार्दुल पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उनकी घर वापसी हुई है।

3 खिलाड़ियों की नहीं बनेगी अंतिम-11 में जगह

सीएसके (CSK) के लिए पिछले आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारतीय क्रिकेटर ने अपनी छवि के अनुरूप, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। हालांकि इस सीजन में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। दरअसल इस बार टीम में रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल जैसे धाकड़ क्रिकेटर आ गए हैं। इसके अलावा पहले मैच में ऑलराउंडर मोईन अली और शार्दुल ठाकुर को भी बाहर बैठना पड़ा सकता है। चेन्नई रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को इस भूमिका में स्थान दे सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा पहले मैच में मौका

22 मार्च को सीएसके (CSK) आईपीएल 2024 का पहला मैच खेलने उतरेगी। आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में उनकी तरफ से रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एक नजर इस टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

RCB के खिलाफ पहले मैच में CSK की संभावित प्लेइंग-XI

ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, महेश तीक्षणा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने RCB को चैंपियन बनाकर विराट कोहली को दी टेंशन, अब IPL 2024 में होगा करो और मरो का मुकाबला