Karun Nair's brother used shortcut mind, knew that Team India did not value talent, hence went to Australia

करुण नायर क(Karun Nair): भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) को अभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। जिसके चलते करुण नायर अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहें हैं और टीम इंडिया में वापसी करनी की पूरी कोशिश कर रहें हैं।

हालांकि, करुण की वापसी बेहद ही मुश्किल नजर आ रही है। जबकि इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम इंडिया में जगह न मिलने के चलते अब करुण नायर (Karun Nair) के भाई ने भारत छोड़ने का फैसला किया है और अब उनका भाई ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से क्रिकेट खेल रहा है।

Advertisment
Advertisment

Karun Nair के भाई का बड़ा फैसला!

करुण नायर के भाई ने लगाया शॉर्टकट दिमाग, पता था नहीं है टीम इंडिया में टैलेंट की कद्र, इसलिए चला गया ऑस्ट्रेलिया 1

टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के छोटे भाई अर्जुन नायर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से खेल रहें हैं। बता दें कि, अर्जुन नायर ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम की तरफ से खेल चुकें हैं।

अर्जुन नायर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए फर्स्ट क्लॉस, लिस्ट और टी20 मुकाबले भी खेल चुकें हैं। हालांकि, करुण नायर और अर्जुन नायर सगे भाई नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम के चलते कुछ फैंस दोनों खिलाड़ियों को भाई मानते हैं। अर्जुन नायर अभी 26 साल के हैं और उनका करियर काफी शानदार रहा है।

करुण नायर साल 2017 से चल रहें हैं बाहर

32 वर्षीय बल्लेबाज़ करुण नायर साल 2017 से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहें हैं। अबतक करुण नायर को टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। 6 टेस्ट मैचों में करुण नायर ने 7 पारियों में 62 की औसत से 374 रन बनाए हैं। करुण नायर ने 2 वनडे में 46 रन बनाए हैं। करुण नायर का डेब्यू भारत के लिए साल 2016 में हुआ है।

Advertisment
Advertisment

अर्जुन नायर का क्रिकेट करियर

बता दें कि, अर्जुन नायर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक 5 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले में 4 विकेट झटके हैं और 106 रन बनाए हैं। अर्जुन नायर ने 15 लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट झटके हैं। जबकि उन्होंने 174 रन बनाए हैं। अर्जुन नायर ने 36 टी20 मैचों में 251 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान उन्होंने 23 विकेट झटके हैं।

Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने फिक्स की भारत की प्लेइंग इलेवन, अपने 3 KKR के चहेतों को दिया मौका