KL Rahul: टीम इंडिया को सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है। तो वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया का सपना महज सपना रह सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के बारे में एक बड़ी अपडेट आ रही है और उसके अनुसार, मैनेजमेंट इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को कमान सौंपते हुए दिखाई दे सकती है। इसके खबर के बाद केएल राहुल के सभी मसार्थक बहुत अधिक खुश नजर आ रहे हैं।
KL Rahul हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी, उस टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी जा सकती है। केएल राहुल (KL Rahul) डोमेस्टिक क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी वजह से मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ इन्हें कमान सौंप सकती है। वहीं इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
5 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर और केएस भरत जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। ये सभी 5 खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से कुछ लोग कह रहे हैं कि, अगर इस सीरीज में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया तो भविष्य में भी मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।