केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है, जिसमें ऐसा माना जा रहा कि राहुल को लखनऊ रिलीज़ कर सकती है और वे दूसरी टीम में जा सकते हैं. यही नहीं वे किसी दूसरी टीम की भी भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
राहुल आईपीएल में अब तक तीन फ्रैंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से की थी. उसके बाद वो पंजाब किंग्स की टीम का भी हिस्सा रहे और उन्होंने टीम की कप्तानी की. इसके बाद साल 2021 से राहुल लखनऊ के कप्तान हैं.
KL Rahul को रिलीज़ करेगी लखनऊ की टीम
दरअसल, अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ की टीम राहुल (KL Rahul) को रिलीज़ कर सकती है. ऐसे में वे मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं, जहाँ पर विकेटकीपर बल्लेबाज को दूसरी टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है.
अगर राहुल की बात करें तो अगर वे ऑक्शन में जाते हैं तो उन्हें खरीदने में बेंगलुरु सबसे अधिक दिलचस्पी दिखा सकती है क्योंकि राहुल के रूप में उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान का विकल्प भी मिल सकता है और ऐसे में RCB उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है और उनकी घर वापसी हो सकती है.
टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ हुआ था विवाद
बता दें कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा आईपीएल 2024 के दौरान ही शुरू हो गयी थी क्योंकि हैदराबाद के खिलाफ एक मैच के दौरान लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से अधिक रन बनाये थे. हालाँकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 9.4 ओवर में हासिल कर लिया था.
इसके बाद मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम के पास टीम के मालिक संजीव गोयनका राहुल (KL Rahul) को डांटते हुए नजर आये थे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. संजीव राहुल को डांट लगा रहे थे और केएल चुपचाप खड़े होकर सुन रहे थे. इस घटना के बाद से ही ऐसा अंदाजा लगाया जाने लगा था कि शायद अब लखनऊ राहुल को रिलीज़ कर सकती है.
राहुल ने तीन सालों तक की है लखनऊ की कप्तानी
32 वर्षीय खिलाड़ी को लखनऊ ने साल 2022 में अपनी टीम में शामिल किया था और उसके बाद से ही वो टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम ने दो बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल तक नहीं पहुँच सके. इसके अलावा वे आईपीएल 2024 में टीम को प्लेऑफ में भी नहीं ले जा सके और अब उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है.